रांची। गत वर्ष नवंबर माह में एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड से हुए 10.75 लाख रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की शिनाख्त पाताही थाना क्षेत्र के बखरी निवासी रवि शर्मा के रुप में की गई है। पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई 90 हजार कैश तथा चोरी के रकम से खरीदी गई फोर्ड कार ,एवेंजर मोटरसाइकिल, एप्पल कंपनी की मोबाइल, एचडीएफसी बैंक और भारत ऐप में जमा कराई गई राशि के कागजात जब्त किए गए हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को बताया कि 28-29 नवंबर 2021 की रात को एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड से करीब 10.75 लाख की चोरी की गई थी। इसको लेकर नगरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सदर अंचल के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने इस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी ने कांड में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि चोरी की गई रकम में 2.50 लख रुपए एचडीएफसी बैंक में जमा करने, 2.90 लाख में पुरानी फोर्ड कार खरीदने की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त बाइक, मोबाइल तथा 90 हजार भारत ऐप में जमा कराने का भी राज खोला। गिरफ्तार आरोपित के पास से 90 हजार नगद बरामद किया गया है।