रांची।
राज्य के वित व खाद्य मंत्री रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को सोना सोबरन योजना के तहत झारखंड के 58 लाख राशन कार्ड धारियों को एक-एक साड़ी व धोती,लूंगी उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि संबंधित जन वितरण प्रणाली की दुकानों से ही धोती, साड़ी व लूंगी उपलब्ध कराए जाएंगे। योजना के तहत कुल 1.16 करोड़ धोती, साड़ी और लूंगी महज 10 रुपए कीमत पर मिलेंगे। जबकि बाजार में प्रत्येक साड़ी,धोती की कीमत 400 रूपए व लूंगी की कीमत 350 रूपए है।
मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि इस योजना पर कार्य जल्द प्रारंभ होगा। इसके क्रियान्वयन की समीक्षा में गठबंधन में शामिल दलों के कार्यकर्ताओं से मदद ली जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार पहले ही सभी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी को अन्न उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयत्नशील हैं और अब सभी को तन ढकने के लिए धोती साड़ी और लूंगी उपलब्ध कराने जा रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now