Dhanbad/Ranchi: राज्य की राजधानी रांची सहित धनबाद में छिनतई और चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अलग-अलग अंदाज में लोगों को चकमा देकर शातिर बदमाश लोगों से लूट और छिनतई की घटना को अंजाम देने में लगे है। ताजा मामला धनबाद सदर थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर के पाश का है, जहां गुरुवार को बैंक मोड़ निवासी गुलशन कौर जो पेशे से एक ट्रांसपोर्टर है उन्हें अपराधियों ने चकमा देकर उनकी गाड़ी से चार लाख रुपये नगद और एक लैपटॉप उड़ा लिया।
मामले पर जानकारी देते हुए गुलशन कौर ने बताया कि बैंक मोड़ अपने आवास से वह पांच लाख रुपये नगद लेकर आए थे निकले थे। ड्राइवर को एक लाख रुपये देकर बैंक में जमा करने भेजा था और वह खुद गाड़ी में ही थे। तभी एक शख्स आया और उनके कार के शीशे में नॉक कर कुछ गिरने का इशारा किया। इसपर उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके बाद फिर एक शख्स ने इशारा किया। इसके बाद वह गाड़ी से उतरे, लेकिन उन्हें नीचे कुछ भी नहीं मिला। इतने में वहां पहुंचे उनके ड्राइवर ने बताया कि गाड़ी में रखा पैसा गायब है।
इसके बाद घटना की सूचना पर तत्काल धनबाद थाना प्रभारी राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले रही है। पूरे मामले पर थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।
कार का शीशा तोड़कर पांच लाख रुपये ले उड़े अपराधी
राजधानी के डोरंडा थाना क्षेत्र के राजेंद्र चौक के पास कार का शीशा तोड़कर पांच लाख रुपये से भरा बैग लेकर अपराधी फरार हो गये। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है।
डोरंडा के जैप से रिटायर जवान हर्क बहादुर तमांग राजेंद्र चौक के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से पांच लाख रुपये निकाल कर अपनी कार में रखा। घर जाने के दौरान रास्ते में जैप के अंदर मंदिर के पास कार खड़ी कर मंदिर में दर्शन करने गए। थोड़ी देर बाद बाहर निकले तो देखा कार का शीशा टूटा है। जब उन्होंने कार के अंदर देखा तो उनके होश उड़ गए। कार से पांच लाख रुपयों से भरा बैग गायब था। उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों और पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो अपराधियों ने कार का शीशा तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटवी फुटेज भी मिला है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।