धनबाद।चौबीस घंटे के अन्दर जिले मे दूसरी भु धसान की घटना हो गई है। झरिया के अलकडीहा ओपी क्षेत्र स्थित पहाड़ी गोड़ा के समीप शनिवार तड़के तेज आवाज के साथ भू-धंसान हुआ। इस भू-धंसान मेंपहाड़ी गोड़ा स्थित शिव मंदिर भी चपेट में आ गया, जिससे मंदिर का कुछ हिस्सा जमीन में धंस गया। घटना में लगभग दो फीट जमीन धंसी है। साथ ही सड़कों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई हैं।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ही मंदिर के समीप के जंगलों में अवैध माईनस की सूचना पर बलियापुर अंचल अधिकारी ने छापा मारा था. जहां से 300 टन अवैध कोयला जब्त किया गया था । धनबाद में सरकार की कोयला कम्पनी की तरह अवैध माइनिंग कराने वाले इस काले कारनामे को खुले आम संचालित कर रहे है ।अवैध माइनिंग मे हर दिन चाल गिरने से एक दो लोगो की जान जा रही है ।
बताया जाता है की अवैध माइनिंग से प्राप्त कोयले को फर्जी परमिट पर दूसरे राज्य मे दिन के उजाले मे पुलिस के सामने भेजा जाता है ।पिछले दिनो झरिया और सिंदरी मे रहने वाले कोयला माफिया ने डेढ़ हजार करोड़ के अपने टार्गेट पुरा होने पर राजनीतिक दल के नेता ,पुलिस अधिकारी और मीडिया के लोगो को बिशेष पार्टी देकर जश्न मनाया था । कोयला माफिया लाला के शागिर्द की धनबाद मे तूती बोल रही है ।उनके बिशेष दूत माधव सिंह का गिरोह काफी सक्रिय है ।धनबाद में लगातार हो रही कोयला खान की दुर्घटना की चर्चा राजधानी में होनी प्रारम्भ है ।पुलिस मुख्यालय और खान विभाग मे हलचल शुरू हो गया है।
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर ग्रामीणों की बस्ती है, जिससे लोगों में भय का माहौल पैदा हो गया है। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त स्थल पर अवैध उत्खनन चालू था, जिससे कुछ मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका है।