धनबाद। ईसीएल मुगमा क्षेत्र में स्थित कापासारा आउटसोर्सिंग कोलियरी में चाल धंसीने की घटना में 25-30 लोगों की दबने की आशंका जतायी जा रही है। यह हादसा शुक्रवार सुबह 6 बजे की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक अवैध खनन के दौरान 200 मीटर पर भू- धंसान हुआ है। घटना में तेज आवाज के साथ जमीन 5 फीट धंस गई । कोयला माफिया उस क्षेत्र मे सैकड़ो की संख्या मे मजदूरों को लगाकर अवैध माइनिंग करा रहे थे ।इसी क्रम में चाल धंस गयी और पचास से ज्यादा लोग दब गये । पहले तो किसी तरह वहां काम कर रहे लोगो को निकालने की कोशिश की गई पर हो हल्ला मचने पर वो लोग भाग गये ।भू धसान वाले जगह से मात्र 50-100 फिट की दूरी पर कुछ लोग झोपड़ीनुमा घर बना कर रह रहे थें, घटना में को कोई हताहत नही हुआ है।
प्रशासन और पुलिस के संरक्षण पर कोयला माफिया उस क्षेत्र मे अवैध माइनिंग चला रहे है। सूत्र का कहना है की आसनसोल के कोयला माफिया के द्वारा उस क्षेत्र में अवैध माइनिंग कराया जा रहा था । रोजाना दर्जनों लोग कोयला निकालने के लिए अवैध खनन में जाते हैं। गुरुवार की रात भी दर्जनों लोग अवैध खनन के लिए गए थे आशंका है कि इस भू- धसान में वे लोग दब गए हैं। कहना है कि आउटसोर्सिंग प्रबंधक एवं ईसीएल की लापरवाही के कारण इस तरह की घटना घट रही है।इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद अभी तक न पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर पहुंची है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। इधर ईसीएल को सूचना मिलते ही भू धसान स्थल की भराई शुरू कर दी है।