Dhanbad: धनबाद से बिहार के जमुई जा रही एक स्कॉर्पियो गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे टुंडी थाना अंतर्गत संग्रामडीह के समीप एक पेड़ से टकरा गई। इसमें स्कॉर्पियो सवार दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच के आईसीयू वार्ड में भर्ती किया गया है। जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई हैं।
घटना के संबंध में दूल्हे के पिता सुरेश रवानी ने बताया कि बीते 15 जुलाई को बिहार के जमुई जिला स्थित सरोन कि रहने वाली लड़की के साथ उनके पुत्र का विवाह हुआ था। शादी के बाद दुल्हन विदा होकर अपने ससुराल धनबाद के कतरास मोड़ आ चुकी थी। वहीं आज सुबह शादी के किसी विधि को पूरा करने के लिए दूल्हा-दुल्हन परिवार के लोगों के साथ पुनः जमुई स्थित दुल्हन के घर जा रहे थे। इसी दौरान टुंडी के मदैयाडीह के पास स्कॉर्पियो सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।
दुर्घटना में दूल्हा-दुल्हन, दो बच्चे और वाहन का चालक समेत कुल सात लोग घायल हैं। फिलहाल सभी का इलाज एसएनएमएमसीएच के आईसीयू में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना के पीछे चालक को नींद आने की बात कही जा रही हैं।