Dhanbad: बलियापुर थाना क्षेत्र के करमाटांड़ पंचायत में भोक्ता मेले में चाट चाउमीन खाने के बाद खाने के बाद लगभग 125 से अधिक बच्चे व महिलाएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गई। पांच मरीज गंभीर है । लोगो की तबीयत बिगड़ने लगी,इसके बाद मेले में कोहराम मच गया। बच्चों की बिगड़ती स्थिति को देखकर परिजन आनन-फानन में सभी को धनबाद के एसएनएमएमसीएच लेकर पहुंचे। जहां इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टरों द्वारा तत्काल बच्चों का इलाज शुरू किया गया। बच्चों और बुजुर्गों की संख्या अधिक होने के कारण कई बच्चों को जमीन पर ही लिटाकर तत्काल इलाज शुरू किया गया। कई बच्चों के परिजन खुद सलाईन की बोतल हाथ में पकड़ इलाज कराने में जुटे रहे। मरीजों में दो साल से लेकर बड़े बुजुर्ग सभी शामिल थे। स्लाइन की बोतल टांगने के लिए जहां भी जगह मिली ,उसे टांगने की जुगाड़ लगा दिए।छोटे छोटे बच्चों को परिजन अपने गोद मे लिए हांथो में स्लाइन पकड़े नजर आए। फिलहाल इस घटना में तमाम बच्चे व मरीजों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।SNMMCH में डॉक्टरों की टीम लगाई गई । सभी सबसे पहले स्लाइन और इंजेक्शन की डोज दी गई। SNMMCH के अलावे सैकडों मरीजों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।दर्जन भर मरीजों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
मौके पर फरार हो गया विषाक्त गुपचुप और चाट वाला,प्रशासन की खोज जारी
मौके पर मौजूद परिजन चैतू प्रसाद महतो ने बताया कि करमाटांड़ पंचायत में बुधवार को भोक्ता मेला का आयोजन किया गया था, जहां मेला देखने के लिए भारी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं पहुंची थी। उन्होंने बताया कि मेले में 3 चार्ट और गुपचुप के ठेले लगाये गये थे। इन तीनों ठेले में से एक ठेले में विषाक्त चाट व गुपचुप था । मेले में मौजूद जिन-जिन बच्चों, महिलाओं और पुरुषों ने उस ठेले से गुपचुप-चाट का सेवन किया, उन सभी की घंटे भर में स्थिति बिगड़ने लगी ।मेले में ही सभी को उल्टी होने लगी। जिससे अचानक मेले में अफरा-तफरी मच गयी। वहां चीख-पुकार मचने लगी। उन्होंने बताया कि जिस ठेले में विषाक्त गुपचुप और चाट लगाया था, वह मौके से फरार हो गया। उसे ढूंढकर प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की जायेगी।
मेले में मौजूद प्रत्यक्षदर्शी रेखा कुमारी ने बताया कि चाट खाने के आधा घंटे के बाद एक-एक कर सभी लोगों को उल्टी और पेट में दर्द होने लगा। आंखों के आगे अंधेरा छा गया, समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर हो क्या रहा है। वहीं लखी कुमार किस्कू को भी चाट और गुपचुप खाने के थोड़ी देर बाद ही लोगो को उल्टी होनी शुरू हो गई। लोगो का अनुमान है कि गंदे तेल से बनाया गया चाट और फुचका से यह हुआ है। हर साल यहा मेले का आयोजन होता है और दूर दूर से लोग आते है। अस्पताल में आज सुबह स्थिति ठीक नही थी ।लोग पानी दवा बाजार से लाकर दे रहे है।अस्पताल में भी लापरवाही अनियमितता से लोग आक्रोशित है।