गिरिडीह। राज्य में लॉटरी पर प्रतिबंध के बाद भी शहर के कई क्षेत्रों में दीपावली आते ही अवैध लॉटरी टिकट की बिक्री जोरों पर है। जानकारी अनुसार मकतपुर चौक, कालीबाड़ी चौक, बीबीसी रोड़ मोड़, मुस्लिम बाजार रोड़, स्टेशन रोड़, बस स्टैंड के अलावा कई चौक चौराहों पर खुलेआम लॉटरी की टिकट की बिक्री की जा रही है।
जानकारी अनुसार सिक्किम, भूटान, नेपाल और नागालैंड के लॉटरी टिकट शहर में बेचे जा रहे है। जिनका प्रतिदिन ड्रॉ निकलता है। जिसका लॉटरी निकलता है तो उसे इनाम की राशि 30 प्रतिशत कमीशन काट कर दी जाती है।
इस अवैध धंधे में लोगों को अमीर बनने का लालच दिया जा रहा है और भोले-भाले लोगों को इस कारोबार में फंसाया जा रहा है। खास कर गरीब तबके के लोग कमाई के लालच में अपने मेहनत के पैसे गवां रहे है। सुत्र बताते है कि पचंबा के इलाके में भी बड़े पैमाने पर हो रहा है जहाँ डुप्लीकेट लॉटरी की प्रिंट भी की जा रही है और लोगों को चूना लगाया जा रहा है।
इधर नगर थाना प्रभारी आरएन चौधरी ने बताया कि लॉटरी बेचे जाने की सूचना मिली है। बहुत जल्द इस मामले में छापेमारी की जायेगी