Deoghar: उत्तर प्रदेश के 50 हजार का इनामी बदमाश अभिषेक सिंह उर्फ रवि उर्फ राहुल सिंह को देवघर पुलिस ने एक होटल से गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध यूपी के आजमगढ़, वाराणसी तथा जैनपुर जिलों में कई मामले दर्ज हैं। इसके पास से 7.62 की चार गोली बरामद हुई है। यूपी पुलिस से मिले इनपुट पर देवघर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया।

पकड़ा गया ईनामी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के वरदाह थाना क्षेत्र अंतर्गत असवनिया का रहनेवाला बताया गया है। जानकारी अनुसार अभिषेक सिंह बीते सोमवार को ही देवघर बाबा मंदिर में पूजा करने के लिये पहुंचा था। वह सारवां मोड़ स्थित शोभा कॉम्प्लेक्स में रुका था। इसकी सूचना मिलने पर देवघर एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने मंगलवार को शोभा कॉम्प्लेक्स के कमरा संख्या-112 से उसे गिरफ्तार किया। अभिषेक के विरुद्ध आजमगढ़, वाराणसी तथा जैनपुर जिलों में कई कांड दर्ज हैं। इस पर यूपी पुलिस ने 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया है।