रांची। देवघर में पदस्थापित ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता जीतेंद्र पासवान को गुरुवार मानव तस्करी के आरोप में रांची एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया है। वे गुरुवार को 15 वर्षीय नाबालिग को जबरन दिल्ली ले जाने के प्रयास में थे। एयरपोर्ट से नाबालिग को रेस्क्यू कर लिया गया है। नाबालिक ने पूछताछ में बताया कि उसे घरेलू कार्य के लिए इंजीनियर दिल्ली ले जा रहे थे।
जांच में यह भी पता चला है कि नाबालिग को 5 मार्च को ही देवघर से रांची लाया गया था। उसे 4 दिनों तक इंजीनियर ने रातू रोड हेहल स्थित घर पर रखा और उससे घर की सफाई भी करवाया गया। इसके बाद किसी डाक्टर साहब के पास दिल्ली ले जा रहे थे। । आरोपित इंजीनियर नाबालिग को लेकर फ्लाइट में बैठ भी गए थे। अचानक नाबालिग फ्लाइट से उठ कर खड़ा हो गई और बोली कि वह दिल्ली नहीं जाएगी। इसके बाद उससे इंजीनियर की थोड़ी नोकझोंक हो गई। इस पर फ्लाइट कर्मियों को शक हुआ और सुरक्षाकर्मियों को सूचित कर दिया। बताया जाता है कि एक महिला ने भी नाबालिक की मदद की।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने इंजीनियर को हिरासत में ले लिया और नाबालिक को रेस्क्यू कर चाइल्डलाइन को सौंप दिया पुलिस ने नाबालिग को सीडब्ल्यूसी के पास प्रस्तुत किया जहां उसने खुलासा किया कि उसे जबरन दिल्ली ले जाया जा रहा था। उसने बताया कि उसे लगा कि वह फस गई है और फिर विरोध करने लगी।