देवघर। साइबर क्राइम का हब बने जामताड़ाऔर देवघर इलाके में पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान चलाकर 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। देवघर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि साइबर क्राइम के बढ़ते मामले को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था।
टीम द्वारा छापेमारी के दौरान चित्रा थाना अंतर्गत आसन बानी से 9 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। वही चार की गिरफ्तारी शर्मा थाना क्षेत्र से की गई। एसपी ने बताया कि पकड़े गए सभी लोग साइबर ठगी में संलिप्त थे। उनके द्वारा फर्जी मोबाइल से बैंक का फर्जी अधिकारी बनकर लोगों के अकाउंट से पैसे की ठगी करने का कार्य किया जाता था। पकड़े गए अपराधी देवघर और जामताड़ा के बताए गए हैं।
इनके पास से 37 मोबाइल फोन, 58 सिम कार्ड, 8 पासबुक, 14 एटीएम, दो चेक बुक और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। जिन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उसमें सजन बावरी, कालेश्वर बावरी, सूरज बावरी, प्रदुम कुमार, मंडल कुंदन, भंडारी संजय, मंडल शिव, नारायण मंडल, तारु मंडल, संदीप कुमार मंडल, चंदन कुमार दास, ललन कुमार दास और मंटू दास के नाम शामिल है।