WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
धनबाद।

करंट की चपेट में आने से बहु व ससुर की मौत हो गई। घटना पुटकी थाना क्षेत्र स्थित गोपालीचक पासी धौड़ा में मंगलवार सुबह की है। मृतकों की पहचान बहु गुड़िया देवी (35) व ससुर चमर पासी (70) के रुप में की गई है। घटना में बाद पूरे इलाके में मातम पसरा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका का पति प्रकाश पासी चेन्नई में रहकर मजदूरी का काम करता है। मृतका के तीन छोटे बच्चे हैं।
जानकारी के अनुसार मृतका गुड़िया देवी (35) घर में रखा टीवी चालू करने गई थी। टीवी लोहे के बड़े बक्से के ऊपर रखा था। जिसमें पहले से करंट प्रवाहित हो रहा था। टीवी को चालू करते ही गुडिया करंट की चपेट में आ गई। बच्चों के द्वारा शोर मचाए जाने के बाद पास ही खड़े महिला के ससुर चमर पासी (70) ने बहू को पड़ककर हटाने गए, जिससे वह भी करंट के संपर्क में आ गए, जिससे कुछ ही पलों में दोनों की मौत हो गई।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now