हजारीबाग।

इचाक थाना क्षेत्र के कर्बला मैदान में पास से बुधवार की सुबह पुलिस जवान सह पीसीआर वैन चालक वीरेंद्र मेहता(33) का शव बरामद किया गया है। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। शव पुलिस वर्दी में है।मृतक की धारदार हथियार से हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मृतक के मोबाइल को भी खंगाल रही है। मृतक चतरा जिला के मयूरहंड का रहने वाला था और उसका ससुराल इचाक थाना क्षेत्र में ही है। इसके पूर्व वीरेंद्र हजारीबाग ट्रैफिक में बतौर चालक पदस्थापित थें। कुछ दिन पूर्व ही उनकी पेास्टिंग पीसीआर में की गई थी।परिजनों ने बताया की रात में ड्यूटी खत्म करने के बाद वे बाइक से घर आए थें। जहां पहले से ही एक बोलेरो खड़ी थी। वीरेंद्र परिजनों को बिना बताए बोलेरो में बैठकर कई चले गए। रात करीब 9 बजे के बाद उनका मोबाइल भी बंद हो गया था।पुलिस उपाधीक्षक अमीत लकड़ा ने जवान की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ सुराग हाथ लगे है। उन्होंने मामले का जल्द खुलासा होने की संभावना जताई है।