रांची।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ने की सूचना पर शुक्रवार को उनकी बड़ी पुत्री मीसा भारती रांची पहुंची। रिम्स के पेइंग वार्ड में लालू से मुलाकात कर चिकित्सकों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। लालू प्रसाद के एंटीजन टेस्ट में कोरोना जांच की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद आरटी पीसीआर की रिपोर्ट भी नेगेटिव आने पर लालू प्रसाद को एचआरसीटी जांच के लिए पेइंग वार्ड से रिम्स के हेल्थ मैप के लिए ले जाया गया, जहां मीसा भारती भी उनके साथ मौजूद रही।
डॉ. विवेक कश्यप ने बताया कि लालू प्रसाद का स्वास्थ्य स्थिर है। फिलहाल उनके सेहत में सुधार हो रहा है, लेकिन जांच रिपोर्ट आने पर ही फाइनल बात कही जा सकती है। मालूम हो कि 21 जनवरी को लालू की सेहत गंभीर हो गई थी, जिससे सांस लेने में समस्या होने लगी थी।फेफड़े में पानी की शिकायत से उन्हें बुखार भी है। वही रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने कहा कि राजद सुप्रीमो के फेफड़े में संक्रमण है। पिता की सेहत पर चिंतित तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बेहतर इलाज की गुहार लगाई है। देर शाम तक स्वयं तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी रांची पहुंचने वाले हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now