दरभंगा।
साईकिल गर्ल ज्योति के पिता मोहन पासवान का निधन सोमवार को हार्ट अटैक के कारण हो गया। उनके निधन पर परिजनो में शोक की लहर है। शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए कई लोग उनके घर में जुटे। दरभंगा के सिरहुल्ली गांव निवासी ज्योति तब चर्चा में आई थी, जबकि पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान वह साइकिल से अपने पिता को बैठाकर गुरूग्राम से दरभंगा पहुंची थी। इसके बाद तो ज्योति साईकिल गर्ल के नाम से मशहूर हुई।
देश विदेश में उसकी चर्चा होने लगी थी। यहां तक की तत्कालीन अमेरिकन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका ट्रंप ने भी ट्वीट कर उसकी तारीफ की थी। साईकिल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने भी उसे फेडरेशन से जुड़ने का ऑफर दिया था, पर ज्योति ने मना कर दिया था। सनद रहे कि ज्योति की पिता मोहन पासवान गुरूग्राम में ई-रिक्शा चलाने का काम किया करते थे। ज्योति भी पिता के साथ रहती थी। पिछले वर्ष लॉकडाउन के दौरान ज्योति के पिता का एक्सीडेंट हो गया था। तब ज्योति ने एक पुरानी साईकिल खरीदकर अपने पिता को लेकर गुरूग्राम से दरभंगा तक का 1200 किलोमीटर का सफर मात्र छह दिनो में तय करते दरभंगा पहुंची थी।
जिला प्रशासन, दरभंगा की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिंहवाड़ा एवं अंचलाधिकारी, सिंहवाड़ा द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।अंचलाधिकारी सिंहवाड़ा ने बताया है कि उनके परिवार को परिवारिक लाभ देने की कार्रवाई की जा रही है।