दरभंगा।
साइकिल गर्ल के रूप में पहचान बनाने वाली दरभंगा की ज्योति कुमारी को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से नवाजा गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारतीय वर्चुअल कांफ्रेंस के जरिए ज्योति कुमार के साथ चयनित सभी बच्चों के उनके और साधारण कार्य के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयनित होने पर बधाई दी। पीएम ने प्रत्येक वर्ष कम से कम एक महापुरुष की जीवनी पढ़ने एवं देश सेवा में लगे रहने की प्रेरणा दी।
मालूम हो कि जिले के शिरडी गांव निवासी मोहन पासवान की पुत्री ज्योति कुमारी को बिहार सरकार ने नशा मुक्ति अभियान का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है। लॉकडाउन के दौरान ज्योति ने अपने बीमार पिता को दिल्ली से अपने गांव तक साइकिल पर ले कर आई थी। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के दौरान ज्योति कुमारी के साथ उसके माता-पिता एवं जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन भी मौजूद थे। जिलाधिकारी ने बताया कि ज्योति कुमारी को बहादुरी के लिए पुरस्कार प्रदान किया गया है। पुरस्कार के लिए एक लाख नगद प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने ज्योति को नशा मुक्ति अभियान का ब्रांड एंबेस्डर बनाते हुए ₹50 हजार प्रदान किया है। जबकि जिला प्रशासन उसकी पढ़ाई लिखाई में मदद कर रहा है।