रांची । सीआईडी की साइबर थाना पुलिस ने एक साइबर अपराधी को गिरिडीह से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी रामकिशन मंडल गिरिडीह जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके पास से 2 चेक बुक, 3 पासबुक, 4 एटीएम कार्ड, 2 मोबाईल, 1 पैन कार्ड और 2 किओस्क कार्ड बरामद की गई है।
साइबर एसपी एस कार्तिक ने गुरूवार को प्रेसवार्ता में बताया कि नामकुम निवासी सुधीर कुमार ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि साइबर अपराधी ने एसबीआई कस्टमर केयर के नाम पर बैंक खाता में लेनदेन का झांसा देकर ओटीपी प्राप्त किया और 3.36 लाख रूपए की ठगी कर ली।
उन्होंने बताया कि अनुसंधान के क्रम में साइबर अपराधी को गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपित पहले डकैती के आरोप में 2018 में जेल जा चूका है। जमानत पर निकलने के बाद साइबर अपराध का खेल शुरू किया। आरोपित के साथ कई अन्य लोगो के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी ने बताया कि जल्द ही गिरोह में शामिल अन्य लोगो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मौके पर डीएसपी नेहा बाला सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे।