रांची। सीआईडी की टीम ने फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों के खाते से पैसे उड़ाने वाले साइबर अपराधी तनूप कुमार उर्फ तनुप दता को गिरफ्तार किया है। दुमका जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र निवासी अपराधी तनुप कुमार के पास से एक मोबाइल, एक एटीएम कार्ड और दो मोबाइल सिम बरामद किया गया है।
सीआईडी एसपी एस कार्तिक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 15 मई 2018 को सदर थाने में पीड़ित संजय कुमार पांडेय ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि बैंक मैनेजर बनकर केवाईसी अपडेट करने को लेकर फोन कर 2.24 लाखों रुपए की ठगी की गई है। आरोपित ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर पीड़ित को झांसे में लिया था और वह उसके जाल में फस गया। पीड़ित ने अपना सारा डिटेल आरोपित को बता दिया और आरोपित ने उसके खाते से चार बार में पैसे उड़ा लिए।
एसपी ने बताया कि आरोपित को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित हैदराबाद में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है। उसने कई साथियों के नाम भी बताए हैं, जिस पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी काफी सक्रिय हैं। ऐसे में सचेत रहकर ही उनकी मंशा विफल की जा सकती है।