वाशिंगटन

अमेरिका की सबसे बड़ी तेज पाईपलाईन कंपनी पर साइबर हमला होने के बाद प्रशासन ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। साइबर हमले में सभी ऑपरेंटिंग सिस्टम हैक कर लिए गए है। हालांकि आपातकालीन घोषणा से प्रभावित राज्यो में सड़क मार्ग से इंधन पहुंचाने का मार्ग भी प्रशस्त कर दिया गया है। प्रभावित राज्यो में अलबाम, अर्कनसास, कोलंबिया, डेलोवेयर, फ्लोरिड, जार्मिया, केनटुकी आदि है। इस पाइप लाईन से कंपनी रोजाना पूर्वी तट के किनारे बसे राज्यो में पेट्रोल, डीजल और दूसरी गैसो की सप्लाई करती है।
कंपनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वह साइबर हमले की शिकार हो गई है। कोलोनियल ने यह भी कहा कि कुछ छोटी डिलिवरी लाइन खोली गई है, लेकिन मेन सिस्टम को अभी बैकअप नही मिल सहा है पर यह जल्द बहाल कर लिया जाएगा। वाणिज्य सचिव गीना रायर्मोडो ने आश्वस्त किया है कि सप्लाई की बाधा दूर करने में प्रशासन लगा है। इधर साइबर हमला होने के बाद गैस की कीमतो में बढ़ोत्तरी हुई है। सोमवार को कीमत में एक प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विश्लेषको का मानना है कि पाइपलाइन से सप्लाई शीघ्र बहाल नहीं होने से कीमते और बढ़ सकती है।