लोहरदगा।
जिले के उग्रवाद प्रभावित पेशरार थाना क्षेत्र के मुरहू खर्चा टोली जंगल से सीआरपीएफ 158 बटालियन व जिला पुलिस बल की टीम ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद की है। इन विस्फोटकों को पुलिस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से उग्रवादियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने की जानकारी मिली है। बरामद विस्फोटकों में 103 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर के अलावा 209 पीस ननइलेक्ट्रिक डेटोनेटर शामिल है। सीआरपीएफ व जिला पुलिस की टीम द्वारा उक्त कार्रवाई उग्रवादियों द्वारा भारी मात्रा में विस्फोटक इकट्ठा करने की सूचना पर की गई थी। उल्लेखनीय रहेगी पेशरार थाना क्षेत्र वर्तमान में भाकपा माओवादी उग्रवादी रविंद्र गंझू का गढ़ माना जाता रहा है। जिले के एसपी प्रियंका मीणा भी कई बार इस इलाके में छापेमारी के लिए अभियान में शामिल होती रही हैं। हाल के दिनों में इलाके में उग्रवादी गतिविधियां बढ़ी है। जिसे लेकर पुलिस सक्रिय है और लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।