नवादा।
हथियारबंद अपराधियों ने जिले के कौवाकोल प्रखंड के सोखोदेवरा पंचायत की मुखिया लीला देवी के पावापुरी गोवरैया स्थित आवास पर रविवार को तड़के गोलीबारी करते हुए दहशत फैला दी। बदमाशों ने मुखिया के घर पर पोस्टर चिपकाकर ₹10 लाख रंगदारी की मांग करते हुए रकम नहीं देने पर सिर कलम करने की धमकी भी दी है। घटना के बाद मुखिया का परिवार दहशत में है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद की है। इस मामले में मुखिया की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
मुखिया पुत्र संतोष कुमार उर्फ योगी त्यागनाथ ने बताया कि वह सब परिवार सोए हुए थे। तड़के 3 बजे अपराधियों ने उनके घर पर गोलीबारी शुरू कर दी। छह राउंड से अधिक फायरिंग की। उन्होंने बताया कि इसके पहले अपराधियों ने 23 जून 2017 को फोन पर दो लाख की रंगदारी मांगी थी। इसके बाद 29 जनवरी 18 को उनके घर पर गोलीबारी कर 10 लाख एवं 27 सितंबर 2020 को मोबाइल से 10 लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी गई थी। इस मामले में भी केस दर्ज है पर पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। कौवाकोल के थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि वारदात की जांच पड़ताल हो रही है।