बेगूसराय।

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पसपुरा ढ़ाला के समीप रविवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने रंगदारी नही देने पर एक युवक को गोलियों से भून दिया। घटना में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हाल नाजुक बनी हुई है। युवक को छह गोली लगी है। घायल युवक की पहचान मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी निवासी तुलसी सिंह के पुत्र चंदन कुमार के रुप में हुई है। घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहॅुची मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों को पकड़ने में जुट गई है।
जानकारी अनुसार चंदन रविवार की सुबह अपने ट्रैक्टर पर बालू लोडकर सोनापुर जा रहा था। इसी पसपुरा ढ़ाला के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने उसे रोक लिया और रंगदारी की मांग की । चंदन ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। घायल चंदन ने घटना की जानकारी मोबाइल से परिजनों को दी। जिसके बाद मौके पर पहॅुच बेहोश हालत में चंदन को आनन-फानन में एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना के संबंध में युवक के परिजनों ने बताया कि गत दिनों पूर्व अपराधियों ने घर पर चढ़कर रंगदारी की मांगी थी। जिसका विरोध करने पर गोली मारा गया है। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार गंगा में अवैध रूप से बालू के हो रहे उठाव को लेकर अपराधियों द्वारा रंगदारी की वसुली की जाती हैं। गत महीने अवैध खनन कर ले जाए जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने वाले जिला खनन पदाधिकारी पर भी ही बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था।