बेगूसराय।

बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार को दिनदहाड़े भारतीय स्टेट बैंक ठकूरीचक शाख में लूट की घटना को अंजाम देते हुए ₹4 लाख 91 हजार लूट कर हथियार लहराते भाग निकले। लूटपाट की घटना के बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चल रही है। पुलिस बैंक एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। एसपी अवकाश कुमार ने लूटपाट की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी के अनुसार घटना गढ़हारा ओपी क्षेत्र के ठाकुर चौक के समीप की है। शाम 4:00 बजे अपराधियों ने भारतीय स्टेट बैंक के ठाकुरीचक ब्रांच में अचानक धावा बोल दिया। उस समय बैंक में ग्राहकों की भीड़ जमी थी। 4 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर बैंक के कैशियर को कब्जे में लेकर काउंटर में रखे ₹491200 लेकर हथियार लहराते हुए भाग निकले।