समस्तीपुर।
हथियारबंद अपराधियों ने शुक्रवार को जिले के उदा पंचायत के उप मुखिया व मुखिया के पति शशि झा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना समस्तीपुर जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या (एनएच) -28 से सटे मुसरीघरारी थाना के बखरी गांव की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी अनुसार बखरी गांव में मारपीट की एक घटना को लेकर बुलाई गई पंचायत में शशी झा शामिल होने गए थे। पंचायत समाप्त होने के बाद वे अपनी फॉर्चून कार में बैठे। उन्होंने जैसे ही कार स्टार्ट किया, एक व्यक्ति ने उन्हें आवाज देकर रोक दिया। इस दौरान दो अपराधी वहां पहुंचे और वाहन की खिड़की से उप मुखिया पर गोलियों की बौछार कर दी। कई गोली उनके चेहरे, सिर और सीने में लगी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने इस घटना को सुबह करीब दस बजे सुबह उस समय अंजाम दिया जब उप मुखिया एक पंचायत के बाद घर लौटने के लिए अपनी गाड़ी में बैठे। इस घटना से मुसरी घरारी इलाके में दहशत के साथ ही तनाव उत्पन्न हो गया है। मुसरी घरारी चौक की सभी दुकानें बंद हो गई । वहीं उप मुखिया के समर्थक सड़क पर टायर जला रोष जताया। जिससे आवमगमन भी बाधित रहा।