दुमका। हंसडीहा थाना क्षेत्र के गंगवारा गांव स्थित बैंक आफ इंडिया के सीएसपी संचालक से सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर करीब ढाई लाख रुपये लूट लिया गया। अपराधी ग्राहक बनकर पैसा निकालने सीएसपी केंद्र पहुंचे थे। लूट की वारदात के बाद जैसे ही लुटेरे निकले, वैसे ही सीएसपी संचालक बसंत कुमार ने हंसडीहा थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की पूरी जानकारी दी और मामला दर्ज कराने के लिए लिखित आवेदन दिया।
पीड़ित सीएसपी के संचालक बसंत कुमार ने पुलिस को बताया कि गंगवारा गांव स्थित उनके ग्राहक सेवा केन्द्र पर सोमवार को चार युवक दो मोटरसाईकिल से आये और रुपए जमा करने की बात कह कर सीएसपी के अंदर दाखिल हो गए। इसके बाद दो युवकों ने मुझ पर पिस्टल तान दी और मुझे कब्जे में ले लिया। इस दौरान एक युवक सीएसपी के गेट पर खड़ा हो गया और एक युवक मोटरसाइकिल के पास था। जिन दो लुटेरों ने मुझ पर पिस्टल तान रखी थी उन्होंने काउंटर पर रखे दो लाख, चालीस हजार रुपए लूट लिए. इसके बाद सभी आरोपी मोटरसाइकिल से बिहार की ओर भाग निकले।
मामले की जानकारी मिलते ही जरमुंडी एसडीपीओ पहुंचे सीएसपीःसीएसपी संचालक बसंत कुमार की शिकायत पर जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार तत्काल अपनी पुलिस टीम के साथ सीएसपी पहुंचे। उन्होंने बताया कि संचालक से पूछताछ की जा रही है और घटना के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की जा रही है। दो अपराधी ग्राहक बनकर अंदर प्रवेश किए और दो बाहर ही बाइक पर सवार थे। लूट के बाद सभी अपराधी हंसडीहा की ओर भाग निकले। इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है।