. घर से दुकान आने के वक्त घटना को अंजाम दिया
पूर्वी चंपारण
बाइक सवार तीन अपराधियों ने सोमवार की सुबह हथियार के बल पर एक थोक किराना व्यवसायी से लाखो रूपए नगद लूटकर फरार हो गए। घटना जिले में घोडासहन थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके महुआही की है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले के तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रो ने बताया कि पीड़ित किराना व्यवसायी की दुकान घोड़ासहन के वीरता चौक पर है। घर से दुकान आने के क्रम में हथियार से लैश बाइक सवार अपराधियों ने व्यवसायी को रोका और उससे हथियार के बल पर लाखो रूपए लूट लिए। लूट में अपराधियों ने हांथ 2.5 लाख रूपए भारतीय करेंसी और 1.13 लाख नेपाली करेंसी लगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस की टीम जांच कर रही है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। मालूम हो कि लॉकडाउन के कारण सूनसान इलाके का फायदा अपराधी उठा रहे है। अपराधियों का मनोबल अपराध करने में सातवें आसमान पर है। अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है।