रांची। सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के बहेरा गांव स्थित सीसीएल कर्मचारी मोहम्मद असलम के घर में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर क्षेत्र मे दहशत फैला दिया।घटना के वक्त असलम घर मे मौजुद नही था। जानकारी के अनुसार बीती रात तीन बाईक पर आये छह नकाबपोश हथियारबंद अपराधियो ने सबसे पहले घर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया,लेकिन दरवाजा नही खुलने पर अपराधी आग बबुला हो गये और असलम के घर पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा।
बताया गया कि अपराधियो ने करीब 10-15 राउण्ड तक फायरिंग किया। सभी अपराधी असलम को खोज रहे थे।इस बीच पिपरवार के राजधर साईडिंग में चल रहे टाटा पावर कम्पनी का काम बन्द करने की चेतावनी देते हुए सभी अपराधी चले गये। अपराधियो की गोलीबारी की घटना घर मे लगे सीसीटीवी कैमरा मे कैद हो गई है।
इधर घटना की सूचना पाकर पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार तुरंत मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।घटना स्थल से पुलिस ने कई खोखा भी बरामद किया है।पुलिस सीसीटीवी कैमरा मे फूटेज खंगाल रही है। इस घटना से असलम के परिवार और बहेरा गांव मे दहशत का माहौल है। वही सुरक्षा की मांग को लेकर राजधर साईडिंग का काम भी बन्द हो गया है। पुलिस के द्वारा असलम के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
जल्द होगी अपराधियो की गिरफतारी
घटना के बाद पिपरवार थाना प्रभारी गोविन्द कुमार के नेतृत्व में रात भर इलाके मे सर्च अभियान चलाया गया। इस संबंध में पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी चल रही है और जल्द ही इस घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होने कहा कि मामले को लेकर पिपरवार थाना मे अज्ञात अपराधियो के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।