बेगूसराय।

नावकोठी थाना क्षेत्र के वभनगामा गांव में पुलिस पर अपराधियों द्वारा किए गए हमले में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार छापेमारी करने गई पुलिस ने अपराधियों के हमले के बावजूद 5 अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया। शेष अपराधी भाग निकले। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बभनगामा गांव में हथियारों से लैस कई अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। इसी सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात जब नावकोठी थाना की पुलिस ने बभनगामा में घेराबंदी की तो अपराधियों ने अचानक पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस ने हिम्मत दिखाते हुए कई अपराधियों को गिरफ्तार किया जबकि कुछ अपराध फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए। मौके से पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए अपराधियों के संबंध में पुलिस जानकारी देने से परहेज कर रही है।