झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है, जिससे झारखंड विधानसभा चुनावों के समीकरण में हलचल मच गई है। कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) दोनों ने पलामू के विश्रामपुर सीट से अपने-अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जिससे इंडिया गठबंधन में दरार की स्थिति साफ नजर आने लगी है। राजद ने इस सीट से राम नरेश सिंह को मैदान में उतारा है, जिन्होंने नामांकन भी दाखिल कर दिया है, जबकि कांग्रेस ने गुरुवार को सुधीर कुमार चंद्रवंशी को अपना उम्मीदवार घोषित किया। इस कदम से गठबंधन के भीतर तनाव और अधिक गहरा गया है, क्योंकि दोनों दल अब इस सीट पर डटे हुए हैं।
राजधनवार और निरसा में भी माले ने ठोका दावा, झामुमो से बढ़ी टकराव की संभावना!
इंडिया गठबंधन की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं हो रही हैं। माले (माकपा-लेनिनवादी) ने राजधनवार और निरसा विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। राजधनवार से राजकुमार यादव और निरसा से अरूप चटर्जी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल किया। माले ने स्पष्ट कर दिया है कि वह राजधनवार सीट से पीछे हटने को तैयार नहीं है, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने भी निजामुद्दीन को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। अगर इस सीट पर समझौता नहीं हुआ तो गठबंधन के समीकरण बिगड़ सकते हैं और माले जमुआ से भी उम्मीदवार उतार सकता है, जिससे गठबंधन में और अधिक खटास आ सकती है।
कांग्रेस की दूसरी सूची ने बढ़ाई हलचल: 7 प्रत्याशी घोषित, बरही से उमाशंकर अकेला का टिकट कटा
कांग्रेस ने अपनी दूसरी सूची में सात उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जिसमें सबसे चौंकाने वाला फैसला बरही के सीटिंग विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काटने का है। उनकी जगह पार्टी ने अरुण साहू को मौका दिया है, जो शुक्रवार को नामांकन करेंगे। बरही विधानसभा सीट के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है। इसके अलावा, कांग्रेस ने धनबाद और बोकारो सीटों को होल्ड पर रखा है, जबकि जेल में बंद नेता आलमगीर आलम की पत्नी निशत आलम को पाकुड़ से टिकट दिया गया है।
कांग्रेस का जातीय समीकरण साधने का प्रयास: सुधीर चंद्रवंशी और लाल सूरज को टिकट
कांग्रेस ने अपनी सूची में जातीय समीकरण साधते हुए विश्रामपुर से सुधीर चंद्रवंशी और पांकी से लाल सूरज को टिकट दिया है। वहीं, डालटनगंज से पार्टी ने पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर भरोसा जताया है, जिन्होंने गुरुवार को निर्दलीय नामांकन भर दिया था।
कहां से किसे मिला टिकट?
- बरही: अरुण साहू
- विश्रामपुर: सुधीर चंद्रवंशी
- डालटनगंज: केएन त्रिपाठी
- पांकी: सूरज लाल
- कांके: सुरेश बैठा
- पाकुड़: निशत आलम
- छत्तरपुर: राधाकृष्ण किशोर
कांग्रेस की इस दूसरी सूची के बाद गठबंधन की स्थिति अस्थिर होती दिख रही है, और आने वाले दिनों में चुनावी समीकरण और अधिक पेचीदा हो सकते हैं