हजारीबाग।
दुमका उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन का समर्थन भारतीय कम्यूनिष्ट पार्टी ने किया है। भाकपा के राज्य सचिव भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी कार्यकर्ता और नेता झामुमो प्रत्याशी के लिए न केवल वोट मांगेंगे बल्कि सरजमी पर काम भी करेंगे। राज्य सचिव ने कहा कि भाकपा और झामुमो का गठबंधन पुराना है। वर्ष 1991 और 2004 के लोकसभा चुनाव में झामुमो ने भाकपा प्रत्याशी कर समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को पराजित करने के लिए भाकपा ने झामुमो का समर्थन करने का फैसला लिया है। उन्होंने बेरमो उपचुनाव पर एक सवाल के जवाब ने कहा कि यहां से पार्टी पहले भी चुनाव लड़ते रही है। बिंदेश्वरी दूबे और राजेंद्र सिंह जब बेरमो से चुनाव लड़े थे, तब भी भाकपा ने चुनाव लड़ा था।उन्होने बेरमो में भाकपा उम्मीदवार को वोट करने की अपील की।
