Ranchi: भाकपा माओवादियों ने 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत में बंद का ऐलान किया है। आज रविवार आधी रात से नक्सलियों की बंदी शुरू हो जाएगी। नक्सलियों के बंद को देखते हुए पूरे झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस संबंध में झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है।
झारखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस मुख्यालय ने पूर्व में ही नक्सल प्रभावित जिले के सभी एसपी को अलर्ट रहने और अति संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद झारखंड के लोहरदगा, चतरा, लातेहार, चाईबासा, खूंटी, पलामू और गढ़वा में विशेष चौकसी बरती जा रही है। इन जिलों के एसपी के द्वारा सभी जवानों को चौकस रहने के साथ-साथ अति संवेदनशील इलाकों में गश्ती तेज करने का निर्देश दिया गया है।
खुफिया विभाग को सूचना मिली है कि बंद के दौरान माओवादियों के द्वारा पुलिस बलों पर हमला करने की साजिश रची गई है।
खुफिया विभाग ने झारखंड पुलिस को नक्सलियों के ट्रैप को लेकर भी सतर्क किया है। हाल के दिनों में झारखंड पुलिस और केंद्रीय बलों के सहयोग से चलाए गए ऑपरेशन की वजह से नक्सली बैकफुट पर हैं। ऐसे में उनकी कोशिश रहेगी कि बंद के दौरान वे कोई झूठी अफवाह फैलाकर सुरक्षाबलों को ट्रैप करें और उन पर हमला करें। ऐसे में खुफिया विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है।झारखंड पुलिस मुख्यालय की तरफ से यह भी निर्देश दिया गया है कि जहां-जहां नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए।लम्बी दूरी के यात्री वाहन में सुरक्षा प्रबंध और ट्रेन के आवागमन को सुरक्षित रखने हेतु भी निर्देश दिया गया है।