पटना।
विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में शामिल दलों के बीच तालमेल नहीं होने के बाद बुधवार को भाकपा माले ने कुल 30 सीटों के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन के तहत भाकपा माले और राष्ट्रीय जनता दल के बीच कई राउंड बातचीत हुई। पार्टी ने गठबंधन के तहत 20 सीटों पर दावेदारी का पेशकश किया था। लेकिन राजद ने उनके द्वारा चिन्हित सीटों को देने से इनकार कर दिया। ऐसे में पहले चरण के नामांकन को लेकर पार्टी की ओर से सूची जारी की गई है।
जिन सीटों पर पहले चरण के तहत पार्टी ने उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है। उनमें तरारी, अगिआंव, जगदीशपुर, संदेश, आरा, दरौली, जिरादेई, रघुनाथपुर, बलरामपुर, पालीगंज, मसौढ़ी, फुलवारीशरीफ, काराकाट, ओबरा, अलवर, घोसी, सिकटा, भोरे, कुर्था, जहानाबाद, हिलसा, इस्लामपुर, हायाघाट, वारिसनगर, औराई, गायघाट, बेनीपट्टी, शेरघाटी, डुमराव और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र शामिल है। मौके पर पार्टी के राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन में कारगर एकता नहीं होना काफी दुखद है। पार्टी अंतिम समय तक तालमेल की संभावना पर विचार करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य के मौजूदा सरकार से यहां के लोग काफी निराश हैं। साथ ही इससे छुटकारा चाहते