पटना।
विधानसभा चुनाव को लेकर भाकपा माले ने अपने 19 उम्मीदवारों की सूची सोमवार को जारी कर दी। जारी सूची में पार्टी के वर्तमान तीनों विधायकों को फिर से टिकट दी गई है। वही सूची में कई नए नए चेहरे को भी मौका दिया गया है। पार्टी द्वारा चुनाव मैदान में उतारे गए युवा चेहरों में आयशा के वर्तमान महासचिव व जेएनयूएसयू के पूर्व महासचिव संदीप सरोज के अलावा इंनौस के प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह और इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष अफताब आलम शामिल है।
सूची इस प्रकार से है-
पार्टी की ओर से पहले चरण के चुनाव के लिए पालीगंज से संदीप सौरव, आरा से कयामुद्दीन अंसारी, अगिआंव सुरक्षित सीट से मनोज मंजिल, तरारी से सुदामा प्रसाद, डुमराव से अजीत कुमार सिंह, काराकाट से अरुण सिंह, अरवल से महानंद प्रसाद, घोसी से राम बालि सिंह यादव के नाम शामिल है। वही दूसरे चरण के चुनाव को लेकर भोरे सुरक्षित सीट से जितेंद्र पासवान, जीरादेई से अमरजीत कुशवाहा, दरौली सुरक्षित सीट से सत्यदेव राम, दरौंदा से अमरनाथ यादव, दीघा से शशि यादव, फुलवारी सुरक्षित क्षेत्र से गोपाल रविदास व तीसरे और अंतिम चरण के सीटों के लिए सिकटा से वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता एवं औराई विधानसभा क्षेत्र से आफताब आलम, बलरामपुर से महबूब आलम, कल्याणपुर सुरक्षित क्षेत्र से रंजीत राम व वारि नगर से फूलबाबू सिंह
को चुनाव मैदान में उतारा गया है।