रांची।
कोरोना वैक्सीन की पहली खेप बुधवार को रांची पहुंच गई है। यहां आई वैक्सीन की खेप को स्टेट सेंटर पहुंचा दिया गया है। वही 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में तैयार वैक्सिंग कोविशिल्ड की खेप रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पहुंची थी, यहां से वैक्सिन की खेप नामकुम स्थित एनएचएम पहुंचाया गया। फिर वैक्सिंग सेंटर में रखा गया है। यहां से वैक्सीन को सभी जिलों में भेजा जाएगा। इसको लेकर जिलों में पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर जिम्मेदारी दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि इंसुलेटेड वैन में 7 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को बनाए रखते हुए वैक्सीन सेंटर में रखा गया है। उन्होंने बताया कि विभिन्न प्रखंडों व सदर अस्पताल वैक्सिंग भेजकर टीकाकरण का महा अभियान चलाया जाएगा।