नई दिल्ली
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए अगले साल के तिमाही तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के वैक्सीन वेब पोर्टल के लॉन्च के मौके पर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि वैक्सीन विकसित करने के काम में तेजी लाई गई है। वर्तमान समय में देश में तीन वैक्सीन के विकास पर तेजी से काम चल रहा है। सभी वैक्सीन परीक्षण के विभिन्न चरणों में है।
उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले साल के पहले तिमाही तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। वैक्सीन को लेकर ही आईसीएमआर ने सोमवार को कोविड वैक्सीन वेब पोर्टल, मोबाइल स्ट्रोक यूनिट, नेशनल क्लीनिकल रजिस्ट्री फॉर कोविड-19 की शुरुआत की। इस पोर्टल के माध्यम से देश के लोगों को वैक्सीन के विकास से संबंधित सभी जानकारियां ऑनलाइन प्राप्त हो सकेगी। पोर्टल के लॉन्च के मौके पर केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि आज का दिन आईसीएमआर के लिए ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व की अनुभूति है कि उन्हें आईसीएमआर के 100 साल के गौरवशाली इतिहास को जारी करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर को अग्रिम पंक्ति में ले जाने वाले वैज्ञानिकों के योगदान से नई पीढ़ी भी प्रेरित होगी।