Ranchi: ईडी अधिकारियों को धमकी देने के मामले में ईडी ने बीके हाई-टेक कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक बिक्रम कुमार पांडे के खिलाफ रांची के एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करायी है। जानकारी के मुताबिक, ईडी ने इस कंपनी से कुछ मैनपावर हायर किए थे, जो गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस पर रजिस्टर्ड है। कंपनी ने करीब 16 लोगों को ईडी के रांची जोनल ऑफिस के लिए आउटसोर्स किया था । ईडी, कंपनी को उनके वेतन और किराये पर ली गयी आउटसोर्स कंपनी के कर्मियों की भविष्यनिधि (पीएफ) राशि सहमति के अनुसार भुगतान कर रही थी।
ईडी हर कर्मचारी को औसतन 16,000 रुपये दे रही थी। लेकिन इन कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी ने उनके पीएफ का पैसा जमा नहीं किया। इसकी लिखित शिखायत कई बार ईडी से भी की गयी। यहां तक कि कर्मचारी भविष्यनिधि कार्यालय ने भी ईडी को सूचित किया था कि इन आउटसोर्स कर्मचारियों की पीएफ राशि जमा नहीं की गयी है।इस अनियमितता पर कम्पनी को काली सूची में डालने की प्रक्रिया शुरू हुई। इससे क्षुब्ध कम्पनी के निदेशक ने ईडी के एक शीर्ष अधिकारी को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे डाली ।ईडी ने इसकी शिकायत मुख्यालय से कई ।मुख्यालय ने उक्त कम्पनी के निदेशक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने का आदेश दिया ।
कंपनी ब्लैकलिस्टेड हुई, तो दी धमकी
पीड़ितों की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर ईडी ने हस्तक्षेप किया और सरकारी ई-मार्केट प्लेस को कंपनी के गलत कार्यों के बारे में जानकारी दी। गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस ने बीके हाई-टेक कंसल्टेंसी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को ब्लैकलिस्टेड कर दिया। जब बिक्रम कुमार पांडे को पता चला कि उनकी कंपनी को ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है, तो उन्होंने ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया । बिक्रम कुमार पांडे ने ईडी के उस वरिष्ठ अधिकारी को कथित तौर पर सरकारी ई-मार्केट प्लेस को रिपोर्ट भेजने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। उन्होंने आगे कहा कि वह ईडी के अधिकारियों को सबक सिखाएंगे। रांची अंचल कार्यालय ने धमकी की जानकारी मुख्यालय को दी। ईडी मुख्यालय ने कंपनी निदेशक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। कम्पनी के निदेशक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज होने के बाद कार्रवाई प्रारम्भ है।