नई दिल्ली। आंतरिक मतभेद के बीच कांग्रेस आगामी 14 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर संसद के दोनो सदनो में समितियां गठित करने में लग गई है। संसद में सुचारू कामकाज के लिए दस सदस्यीय समिति का गठन किया गया है, राज्यसभा के लिए गठित समिति में आनंद शर्मा, जयराम रमेश, गुलाम नवी आजाद, अहमद पटेल और केसी वेणुगोपाल तथा लोकसभा के लिए बनी समिति में अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, के. सुरेश, मणिकम टैगोर तथा रवनीत बिट्टू को शामिल किया गया है। जबकि जयराम रमेश को राज्यसभा में पार्टी का मुख्य सचेतक होंगे तथा लोकसभा में यह जिम्मेवारी के. सुरेश संभालेंगे। सरकार की ओर से जारी अध्यादेशो पर चर्चा करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति में जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, पी. चिदंबरम, डा. अमर सिंह और गौरव गोगोई शामिल है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now