नई दिल्ली।
बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के सहयोगी दल जदयू द्वारा मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की आरोपित मंजू वर्मा को चेरिया बरियापुर से उम्मीदवार बनाए जाने के मुद्दे पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने इसे लेकर भाजपा पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारों को खोखला बताते हुए मंजू वर्मा की उम्मीदवारी को तत्काल प्रभाव से खारिज करने की मांग की है। महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरुवार को प्रेस वार्ता के दौरान इस मामले में भाजपा सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भाजपा द्वारा महिला सुरक्षा की बातें सिर्फ उनके नारों तक ही सीमित है। इनके कार्यों में कहीं भी नारी सुरक्षित नजर नहीं आती है। बालिका शोषण के मामले में आरोपित मंजू वर्मा को भाजपा के सहयोगी दल द्वारा उम्मीदवार बनाया जाना शर्म की बात है। मौके पर कांग्रेस पार्टी ने मंजू वर्मा की उम्मीदवार उम्मीदवारी तुरंत खारिज करने की मांग की। पार्टी की ओर से कहा गया कि अभी हाथरस का मामला पूरे देश को झकझोर रहा है। वहीं भाजपा गठबंधन का इस प्रकार का कदम शर्मनाक है। बाल शोषण के मामले में आरोपित महिला को उम्मीदवार बनाए जाने से यह स्पष्ट हो गया है कि पार्टी द्वारा महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण की बातें करने वाली पार्टी दोषियों को संरक्षण देने का काम करती है।