पटना।
कांग्रेस पार्टी के नेता सह वकील संजीव कुमार सिंह ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व राजद सांसद मीसा भारती पर सहित कई लोगों 5 करोड़ की ठगी व आर्म्स एक्ट के तहत पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में शिकायत वाद दायर की है। परिवाद पत्र में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, सदानंद सिंह, सुभाष नंद और राजेश राठौर को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में 23 अगस्त को सुनवाई होगी।
परिवाद पत्र में संजीव कुमार सिंह ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने लोकसभा चुनाव में राजद से टिकट देने का झांसा देकर 5 करोड़ रूपए लिए थे। लेकिन टिकट नहीं दिए और बिहार विधानसभा चुनाव में उन्हें रूपौली विधानसभा क्षेत्र से और उनके भाई को गोपालपुर से टिकट देने का आश्वासन दिया था। पर विधानसभा चुनाव में भी टिकट नहीं दिए गए। सिंह ने दावा किया है कि उन्होंने 25 जनवरी 2019 को राजद कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के हाथ में 5 करोड़ रुपए दिए थे। इसकी शिकायत करने पर आरोपियों ने उल्टे उसे जान से मारने की धमकी दी है।
