Jabalpur News:- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर प्रस्तुतीकरण देने वाली कर्नल सोफिया भी जबलपुर से जुड़ी हुई है। जबलपुर में उनके भाई एवं भाभी रहते हैं। कर्नल सोफिया को आज पूरा देश जान रहा है, लेकिन शहर वासियों को यह बात कम ही पता होगी कि कर्नल सोफिया का शहर से भी गहरा नाता है। वैसे तो कर्नल सोफिया छतरपुर में जन्मी हैं, लेकिन उनका परिवार आज भी शहर के अधारताल क्षेत्र में रहता है।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सोफिया ने अधारताल में रहने वाले अपने भाई को इस सफलता की जानकारी फोन पर दी थी एवं कहा था हमने बदला ले लिया। जिसके बाद परिवार के लोग बेहद खुश हैं। सोफिया कुरैशी का परिवार वर्तमान में गुजरात में निवासरत है। उनके दादा और पिता आर्मी में ऑफीसर थे। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलकर सूफिया ने आर्मी ज्वॉइन की। इस समय चल रहे ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को अंजाम देने वाली कर्नल सोफिया के रिश्ते जबलपुर से भी जुड़े हैं यह सोचकर जबलपुर वासी गर्वित है।