गया।
बाराचट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत नक्सल प्रभावित कौलेश्वरी जोन के धनगाई गांव के पास महुआरी गांव में कोबरा कमांडो के साथ हुई मुठभेड़ में 10 लाख के इनामी माओवादी नक्सली आलोक यादव मारा गया। मुठभेड़ में नक्सलियों के मददगार एक अन्य की भी मौत हो गई। जबकि तीन ग्रामीण घायल हो गया। जिसका इलाज एएनएमसीएच में किया जा रहा है। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक एके-47 व एक इंसास राइफल के अलावा लगभग डेढ़ सौ जिंदा कारतूस एक वायरलेस एस्केनर सहित नक्सली साहित्य बरामद किया है।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि मारा गया आलोक यादव प्रतिबंधित नक्सली संगठन माओवादी का जोनल कमांडर था। उसके ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के पहले नक्सलियों ने नदरपुर पंचायत की मुखिया शारदा देवी के देवर 36 वर्षीय वीरेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने गांव के मंदिर परिसर में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान एके-47 से वीरेंद्र यादव और जयराम यादव की हत्या कर दी थी। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही 205 कोबरा के कमांडो दस्ते ने नक्सलियों को चुनौती देते हुए मोर्चा खोल दिया। एसपी के अनुसार मुठभेड़ में 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों में एक विकास यादव है। जिस पर नक्सलियों के मददगार होने का आरोप है। वहीं एक अन्य घायल विकास की मौत इलाज के दौरान पटना के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को हो गई। कोबरा के कमांडेंट दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर कन्हैया कुमार के सिर में चोट लगी है। जो खतरे से बाहर हैं।