धनबाद । जिले में अवैध कोल माफियाओं में कानुन का भय नही है। कोल माफियाओं के द्वारा सोमवार को तेतुलमारी थाना क्षेत्र के शक्ति चौक से एक टीवी चैनल के पत्रकार संजय गुप्ता का अपहरण करने का मामला सामने आया है। घटना रात करीब 10.30 बजे की है। करीब एक घंटे तक माफियाओं ने पत्रकार को अपने कब्जे में रखा, इस दौरान पत्रकार के हाथ में रिवाल्वर थमा कर फोटो भी खींची। और कनपटी में रिवॉल्वर तान रिपोर्टर को जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद पत्रकारों में इसे लेकर काफी रोष है। मंगलवार को पीड़ित पत्रकार के द्वारा इसकी सूचना जिलीे के वरीय पदाधिकारियों को दी गई है।
घटना के संबंध में पत्रकार संजय गुप्ता ने बताया कि तेतुलमारी थाना क्षेत्र में लंबे समय से मिलीभगत से 4 अवैध कोयला डिपो का संचालन बाघमारा जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू तथा पूर्व मुखिया प्रतिनिधि रिंकु महतो द्वारा किया जा रहा है। इसे लेकर उनके द्वारा अपने चैनल में कई बार खबरों को चलाया गया था। जिसे लेकर सोमवार को उनके गुर्गे अंगद सिंह सहित अन्य लोगों ने घटना को अंजाम दिया। उन्होने बताया कि शक्ति चौक के समीप से बोलरो पर सवार अपराधियों ने जबरन उनका अपहरण कर गाड़ी में बिठा लिया। देर रात जंगल ले जाकर हाथ मे रिबाल्वर साथ फोटो खिंचवाया और जान से मारने की धमकी दी। बाद में उन्हें छोड़ दिया।