रांची।
सरकारी भूमि का अवैध रूप से नामांतरण करने के मामले में सीएम हेमंत सोरेन ने दो सीओ को निलंबित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की अनुमति दे दी है। इनमें गिरिडीह जिले के डुमरी के तात्कालीन बीडीओ सह प्रभारी सीओ शशिभूषण वर्मा और सरिया की सीओ सुनीता कुमारी शामिल है। सरकार के द्वारा कार्रवाई किए जाने से पूर्व बगोदर और गिरीडीह के अनुमंडल पदाधिकारी से शिकायतों की जांच करायी गई थी। जांच में सीओ पर लगाये गय गलत तरीके से जमीन नामांतरण करने की शिकायत सही पाया गया। इसके बाद उन्होंने सरकार से इन्हें सस्पेंड करने और विभागीय कार्यवाही करने का प्रस्ताव दिया। जिस पर सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी सहमति दे दी है।
तत्कालीन अंचल अधिकारी, सरिया शशिभूषण वर्मा पर सरिया मौजा के बड़की सरिया के विभिन्न गैरमजरूआ खाता, प्लॉट, रकबा को विभिन्न रैयतों के नाम ऑनलाइन कर सरकारी भूमि का अवैध रूप से नामांतरण करने का आरोप है। वहीं, अंचल अधिकारी, सरिया सुनीता कुमारी पर सरिया मौजा के बड़की सरिया गैरमजरूआ खाता संख्या-200 में प्लॉट संख्या-1839, रकबा एक एकड़ 60 डिस्मिल रैयत भरथ कोयरी के नाम 06 जून 2018, प्लॉट संख्या-4017, रकबा 15.5 डिस्मिल रैयत दुलारी देवी के नाम 05 जनवरी 2020, प्लॉट संख्या-4771, रकबा 2.6 डिस्मिल रैयत महेश कुमार मोदी के नाम 23 अगस्त 2019 को ऑनलाइन कर सरकारी भूमि का अवैध रूप से नामांतरण करने का आरोप है।