पटना।
मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने सोमवार को कोरोना के तीसरे चरण के टीकारण अभियान की शुरूआत खुद टीका लेकर की। मुख्यमंत्री के साथ राज्य के दोनो उप मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और विनय कुमार चौधरी, मंत्री विजेंद्र यादव ने भी इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगावा। तीसरे चरण में 60साल और उससे उपर वाले तथा 45 साल से उपर गंभीर बीमारी वाले लोगो को टीका लगना है।
सीएम नीतिश कुमार का आज ही 70वां जन्मदिन भी है। मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री आधे घंटे चिकित्सको की निगरानी में रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नागरिक जरूर वैक्सिन ले। उन्हेांने पत्रकारो को टीका लेने पर जोर देते हुए कहा कि पत्रकारो को बहुत जगह जाना होता है इसलिए उनकी सुरक्षा भी जरूरी है। मालूम हो कि बिहार में सभी नागरिको को कोरोना का टीमा मुफ्त लगना है। निजी अस्पतालो में टीका लेने वाले का शुल्क भुगतान राज्य सरकार करेगी। राज्य में 60 साल से अधिक उम्र के करीब 1.01 करोड़ नागरिको को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने अधिक से अधिक लोगो तक टीका पहुंचाने के लिए प्राईवेट अस्पतालो को वैक्सीनेशन के लिए मंजूरी दी है। इसमें बिहार को छोड़कर सभी राज्यो में 250 रूपए शुल्क तय किए गए है। मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्रियो को टीका लगाने के बाद वैक्सिनेशन को लेकर नया विश्वास पैदा हुआ है।