सीटू व एक्टू के मजदूर और कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर सार्वजनिक उद्यमों की हो रही लूट के खिलाफ देशव्यापी सार्वजनिक क्षेत्र बचाओ दिवस पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कोडरमा थर्मल पॉवर प्लांट के गेट नंबर एक के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया और सरकार विरोधी नारे लगाए गए। मौके पर सीटू के राज्य कमिटी सदस्य संजय पासवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कोरोना और लॉक डॉउन को अवसर में बदलकर पूंजीपतियों के हित में जनविरोधी फैसले ले रही है और एक एक कर सार्वजनिक क्षेत्रों का निजीकरण कर रही है। इसके खिलाफ लगातार संघर्ष किया जा रहा है और जब तक निजीकरण की मुहिम पर रोक नहीं लगेगा आंदोलन जारी रहेगा। वहीं एक्टू के जिला संयोजक विजय पासवान ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और सेक्टरों को कौड़ी के मोल बेच रही हैं। मजदूर नेता प्रेम प्रकाश ने कहा कि सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद करना होगा। प्रदर्शन में सहदेव साव, रविंद्र भारती, विजय पासवान, रामसुंदर रविदास राजकिशोर यादव प्रकाश सिंह, परमेश्वर यादव, अमर परमार सिंह, पिंटू पासवान, पवन कुमार, भुनेश्वर दास, अनिल यादव, रंजीत साव, उमेश यादव, विजय पासवान, हनीफ अंसारी, छटू यादव, दासो पासवान, रफीक अंसारी, लोचन यादव, सुनील यादव सहित अन्य शामिल थें।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now