Ranchi: अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रवीण साहू से पांच लाख 18 हजार 801 रुपये की ठगी करने के मामले में तीन साइबद ठगों को गिरिडीह से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में बॉबी कुमार मंडल, कुणाल कुमार राम और विनोद कुमार मंडल शामिल हैं। इनके पास से पांच मोबाइल, छह सिम कार्ड, एक चेकबुक, एक पैनकार्ड, दो आधार कार्ड और आठ लाख 29 हजार 550 रूपये नगद बरामद किये हैं।
सीआईडी के एडीजी अनुराग गुप्ता ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने अरगोड़ा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रवीण साहू से पांच लाख 18 हजार 801 रुपये की ठगी की थी। इसे लेकर 28 फरवरी को साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया था।गुप्ता ने कहा कि इस कांड को करने के लिए साइबर अपराधियों द्वारा एसएमएस कोड एडी 789784 से एक फिशिंग एसएमएस शिकायतकर्ता के मोबाइल में भेजा गया था। जब शिकायतकर्ता ने दिये गये लिंक पर क्लिक किया तो एसबीआई योनो इंटरनेट बैंकिंग का फेक एप्लीकेशन उनके फोन में इंस्टॉल हो गया। जब शिकायतकर्ता ने उस एप्लीकेशन को खोलकर अपने इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन किया तो साइबर अपराधियों द्वारा उनका इंटरनेट बैंकिंग से संबंधित यूजर आईडी, पासवर्ड , ओटीपी के माध्यम से ठगी कर लिया।
इस कांड में इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर गृह मंत्रालय भारत सरकार के सहायता से संबंध स्थापित करते हुए इस कांड में तकनीकी जांच एवं अनुसंधान के बाद संलिप्त साइबर अपराधियों को चिन्हित किया गया। इसके बाद सीआईडी ने इन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। एडीजी ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी विनोद मंडल और कुणाल कुमार राम के खिलाफ गिरिडीह में पूर्व में भी मामला दर्ज है।