भागलपुर के सबौर हाई स्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नव संकल्प अभियान की शुरुआत करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि ‘विधानसभा चुनाव 2025 हम बिहारियों के अगले पांच साल का भविष्य तय करेगा। जनता को यह पहचान करना है कि सही कौन है और गलत कौन. देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास के रास्ते पर ले जा रहे हैं और बिहार सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ रहा है।’
चिराग ने आगे कहा कि ‘मैं बिहारी हूं और चाहता हूं कि बिहार देश का अग्रणी राज्य बने, इसके लिए आप लोगों का साथ मिले तो आप सभी को चिराग पासवान बनना होगा। जब तक बिहार विकसित राज्य नहीं बन जाता, चैन से नहीं बैठूंगा।’ लोजपा संगठन का विस्तार कर रही है, इसी क्रम में विजय कुमार यादव को पार्टी का सदस्य बनाया गया है।
चिराग पासवान ने कहा कि ‘भारत विश्व की 5वीं अर्थव्यवस्था बन गया है इस बात पर हमें गर्व होता है। पीएम ने महिलाओं के लिए शौचालय बनवाया और स्वास्थ्य के लिए उज्जवला योजना के तहत रसोई गैस दिया। आज जो 80 करोड़ जनता को मुफ्त अनाज मिल रहा है, वह पिताजी रामविलास पासवान की देन है। पिता ने कोरोना की परवाह नहीं करते हुए गरीब कल्याण योजना तैयार की और पीएम ने बिना देरी के इस योजना को शुरू किया।’