संयुक्त राष्ट्र।

म्यांमार में तानाशाह सेना द्वारा देश में तख्ता पलट करते हुए वहां की सबसे बड़ी नेता आंग सान सू समेत सैकड़ों सांसदों को गिरफ्तार करते हुए सत्ता पर कब्जा कर लिए जाने को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में लाए गए निंदा प्रस्ताव को चीन ने वीटो पावर के जरिए रोक दिया है। उल्लेखनीय हो कि इस सैन्य तख्ता पलट की कार्रवाई को लेकर अमेरिका- ब्रिटेन समेत सुरक्षा परिषद के कई अस्थाई सदस्यों ने इस संबंध में परिषद में निंदा प्रस्ताव लाया था। इस प्रस्ताव पर चीन और रूस ने दी तो लगा दी। सुरक्षा परिषद के कुल पांच स्थाई सदस्य हैं। इन्हें ही किसी प्रस्ताव को रोकने के लिए वीटो शक्ति मिली हुई है। इसके अलावा और अस्थाई 15 सदस्यों को किसी प्रस्ताव को रोकने का अधिकार नहीं है। परिषद में म्यांमार के सैनिकों द्वारा की गई तख्ता पलट को लेकर लाई गई निंदा प्रस्ताव को चीन और रूस ने एक साथ मिलकर अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए वीटो पावर के जरिए रोक दिया। म्यानमार में संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत ने भी सैन्य तख्तापलट की निंदा की है।