पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कारगिल चौक- गांधी मैदान से साइंस कॉलेज वाया पीएमसीएच डबल डेकर फ्लाईओवर निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। तीन वर्षो के अंदर बनने वाले फ्लाईओवर से अशोक राज पथ को जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके निर्माण पर 422 करोड़ों रुपए खर्च होंगे। निर्माण को लेकर मिट्टी जांच की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भीड़ को देखते हुए डबल डेकर फ्लाईओवर बनाने का फैसला लिया गया है। इससे लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी। पटना में हमने कई आरओबी और फ्लाईओवर बनाए हैं। उन्होंने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि 2005 के बाद और पहले में जो अंतर आया है, उसे जरूर दिखाएं। इस अवसर पर डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद ,पथ निर्माण मंत्री नितिन कुमार, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।
उल्लेखनीय हो कि फ्लाईओवर से पीएमसीएच भी आना-जाना आसान होगा। कारगिल चौक से साइंस कॉलेज जाने के लिए दूसरे तल्ले वाले रोड का इस्तेमाल किया जाएगा। जबकि साइंस कॉलेज से कारगिल शौक के लिए पहले तल्ले वाले रोड का उपयोग हो सकेगा।
