रांची। सीएम हेमंत सोरेन ने बरही के करियातपुर निवासी दिवंगत रूपेश पांडेय की माता उर्मिला देवी और पिता सिकंदर पांडेय से मुलाकात की। मुख्यमंत्री से रुपेश पांडेय की मां ने न्याय दिलाने की मांग के साथ मामले की जांच सीबीआई से कराने का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने परामर्श के बाद निर्णय लेने तथा मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का आश्वासन दिया।
इसके अलावा मुख्यमंत्री सोरेन ने रुपेश की मां के स्थायी जीवन यापन की व्यवस्था का निर्देश हजारीबाग के उपायुक्त को दिया। सीएम के निर्देश के आलोक में तुरंत उनके स्थाई आजीविका के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
मालूम हो कि करियातपुर निवासी रूपेश पांडेय की मौत मां सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो गुट के बीच हुए विवाद में हुई थी। इसके बाद कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन को भारी मशक्कत करनी पड़ी। बेटे के लिए न्याय की मांग को लेकर मां ने लंबे समय तक आंदोलन किया। सरकार ने परिवार को भरोसा दिया है कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। मौके पर बरही विधायक उमाशंकर अकेला, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू एवं अन्य उपस्थित थे।